विश्व के विचित्र खजिने

विश्व के विचित्र खजानों वाला चित्तौड़ चित्तौडगढ़ सारे गढ गढ़यों का सिरमौर है इसीलिए गढ तो चित्तौडगढ़ कहा गया है। प्रारभ में यह चित्रकूट के नाम से प्रसिद्ध रहा। चित्तौड नाम उसके बाद पड़ा। आज इस चित्रकूट को सब भूल चुके है। जानने का चित्तौड को भी हम पूरानही जान पाये है। जितने भी महल खंडहर या अन्य ध्वसाशेष है, वे इतिहास की कलम पर अजाने ही बने हुए हैं|

हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel