जुदाई

सूरज बुनता है तारे ज़र से
दुनिया के लिए रिदाए-नूरी [1]


आलम है ख़ामोश-ओ-मस्त गोया
हर शय की नसीब है हुज़ूरी

दरिया कोहसार[2] चाँद- तारे
क्या जानें फ़िराक़ो-नासुबूरी

शायाँ[3] है मुझे ग़मे-जुदाई
यह ख़ाक है मरहमे-जुदाई
 

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel