शौक़, हर रंग, रक़ीब-ए-सर-ओ-सामाँ[1] निकला
क़ैस[2], तस्वीर के पर्दे में भी, उरियाँ[3] निकला
ज़ख़्म ने दाद न दी तंगी-ए-दिल की, यारब
तीर भी सीना-ए-बिस्मिल[4] से पर-अफ़शाँ[5] निकला
बू-ए-गुल, नाला-ए-दिल[6], दूद[7]-ए-चिराग़े-महफ़िल
जो तेरी बज़्म से निकला, सो परीशाँ निकला
दिले-हसरत-ज़दा[8] था माइदा-ए-लज़्ज़ते-दर्द[9]
काम यारों का ब-क़द्रे-लब-ओ-दनदाँ[10] निकला
थी नौ-आमोज़[11]-फ़ना हिम्मते दुश्वार-पसंद
सख़्त मुश्किल है कि ये काम भी आसाँ निकला
दिल में, फिर गिरिया[12] ने इक शोर उठाया, "ग़ालिब"
आह! जो क़तरा न निकला था, सो तूफ़ाँ निकला
शब्दार्थ: