रहा बला में भी मुब्तिलाए-आफ़ते-रशक
बला-ए जां है अदा तेरी इक जहां के लिये

फ़लक न दूर रख उस से मुझे कि मैं ही नहीं
दराज़-दसती-ए-क़ातिल[1] के इम्तिहां के लिये

मिसाल यह मिरी कोशिश की है कि मुरग़-ए-असीर[2]
करे क़फ़स में फ़राहम[3] ख़स आशियां के लिये

गदा समझ के वह चुप था, मेरी जो शामत आए
उठा, और उठ के क़दम मैंने पासबां[4] के लिये

ब क़दर-ए-शौक़ नहीं ज़रफ़-ए-तंगना-ए-ग़ज़ल[5]
कुछ और चाहिये वुस`अत[6] मेरे बयां के लिये

ज़बां पे बार-ए-ख़ुदाया[7] यह किस का नाम आया
कि मेरे नुत्क़[8] ने बोसे मेरी ज़बां के लिये

ज़माना `अहद में उस के है महव-ए-आराइश[9]
बनेंगे और सितारे अब आसमां के लिये

वरक़ तमाम हुआ और मदह[10] बाक़ी है
सफ़ीना[11] चाहिये इस बहर-ए-बे-करां[12] के लिये

अदा-ए-ख़ास से 'ग़ालिब' हुआ है नुक्ता-सरा
सला-ए `आम[13] है यारान-ए-नुक़्ता-दां[14] के लिये

शब्दार्थ:
  1. कातिल का अत्याचार
  2. बंदी पक्षी
  3. जुटाना
  4. द्वाररक्षक
  5. ग़ज़ल का तंग मैदान
  6. विस्तार
  7. हे प्रभु
  8. ज़बां
  9. श्रंगार में लीन
  10. तारीफ़
  11. नाव
  12. तटहीन सागर
  13. आम दावत
  14. गुणग्राही लोग
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel