सब कहाँ? कुछ लाला-ओ-गुल[1] में नुमायां[2]हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हां[3] हो गईं

याद थी हमको भी रंगा-रंग बज़्मआराइयां[4]
लेकिन अब नक़्श-ओ-निगार-ए-ताक़-ए-निसियां[5] हो गईं

थीं बनातुन्नाश-ए-गर्दूँ[6] दिन को पर्दे में निहां[7]
शब को उनके जी में क्या आई कि उरियां[8] हो गईं

क़ैद से याक़ूब ने ली गो न यूसुफ़ की ख़बर
लेकिन आँखें रौज़न-ए-दीवार-ए-ज़िंदाँ[9]हो गईं

सब रक़ीबों से हों नाख़ुश, पर ज़नान-ए-मिस्र[10] से
हैं ज़ुलेख़ा ख़ुश कि सहबे-माह-ए-कनआं[11] हो गईं

जू-ए-ख़ूँ[12] आँखों से बहने दो कि है शाम-ए-फ़िराक़
मैं ये समझूँगा के दो शम्अ़एं फ़रोज़ा[13]हो गईं

इन परीज़ादों[14]से लेंगे ख़ुल्द[15] में हम इन्तक़ाम[16]
क़ुदरत-ए-हक़ से यही हूरें अगर वाँ हो गईं

नींद उसकी है, दिमाग़ उसका है, रातें उसकी हैं
तेरी ज़ुल्फ़ें जिसके बाज़ू पर परीशां हो गईं

मैं चमन में क्या गया, गोया दबिस्तां[17] खुल गया
बुलबुलें सुन कर मेरे नाले, ग़ज़लख़्वां[18] हो गईं

वो निगाहें क्यों हुई जाती हैं यारब दिल के पार
जो मेरी कोताही-ए-क़िस्मत[19]से मिज़गां हो गईं

बस कि रोका मैंने और सीने में उभरीं पै-ब-पै
मेरी आहें बख़िया-ए-चाक-ए-गरीबां[20]हो गईं

वां गया भी मैं, तो उनकी गालियों का क्या जवाब?
याद थीं जितनी दुआयें, सर्फ़-ए-दरबां[21]हो गईं

जां-फ़िज़ां[22] है बादा[23], जिसके हाथ में जाम आ गया
सब लकीरें हाथ की गोया रग-ए-जां हो गईं

हम मुवहि्हद[24] हैं, हमारा केश[25] है तर्क-ए-रूसूम[26]
मिल्लतें[27] जब मिट गईं, अज़्ज़ा-ए-ईमां[28] हो गईं

रंज से ख़ूगर[29] हुआ इन्सां तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसां हो गईं

यूँ ही गर रोता रहा "ग़ालिब", तो ऐ अह्ल-ए-जहां![30]
देखना इन बस्तियों को तुम, कि वीरां हो गईं

शब्दार्थ:
  1. लाले(टयूलिप)और गुलाब के फूल
  2. प्रकट
  3. छिप गईं
  4. हर्ष और ऐश्वर्य की सभाएँ
  5. विस्मृति के ताक में सजे बेल-बूटे
  6. सप्तऋषि मण्डल
  7. छिपे
  8. प्रकट
  9. जेल की दीवार का सूराख
  10. मिस्र की औरतें
  11. सब यूसुफ को देखने में लिप्त
  12. रक्त की नदी
  13. प्रज्ज्वलित
  14. अप्सराएँ
  15. स्वर्ग
  16. बदला
  17. पाठशाला
  18. ग़ज़ल गाने वाली
  19. भाग्य की ग़लती से
  20. फटे हुए गिरेबान की सीवन के टाँके
  21. दरबान पर ख़र्च
  22. प्राणवर्धक
  23. शराब
  24. सम्पूर्ण सृष्टि को एक मानने वाला
  25. तरीका
  26. रीतियों का त्याग
  27. सम्रप्रदाय
  28. आस्था के अंश
  29. अभ्यस्त
  30. दुनिया वालो
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel