रौंदी हुई है कौकबए-शहरयार[1] की
इतराए क्यों न ख़ाक, सर-ए-रहगुज़ार[2] की

जब, उस के देखने के लिये, आएं बादशाह
लोगों में क्यों नुमूद[3] न हो, लालाज़ार[4] की

भूखे नहीं हैं सैर-ए-गुलिस्तां के हम, वले[5]
क्योंकर न खाइये, कि हवा है बहार की

शब्दार्थ:
  1. बादशाह का नौकर
  2. सड़क का किनारा
  3. धूमधाम
  4. टयूलिप का बाग
  5. लेकिन
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel