अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़[1] के क़ाबिल नहीं रहा
जिस दिल पे नाज़ था मुझे, वो दिल नहीं रहा

जाता हूँ दाग़-ए-हसरत-ए-हस्ती[2] लिये हुए
हूँ शमआ़-ए-कुश्ता[3] दरख़ुर-ए-महफ़िल[4] नहीं रहा

मरने की ऐ दिल और ही तदबीर कर कि मैं
शायाने-दस्त-ओ-खंजर-ए-कातिल[5] नहीं रहा

बर-रू-ए-शश जिहत[6] दर-ए-आईनाबाज़ है
यां इम्तियाज़-ए-नाकिस-ओ-क़ामिल[7] नहीं रहा

वा[8] कर दिये हैं शौक़ ने बन्द-ए-नक़ाब-ए-हुस्न[9]
ग़ैर अज़ निगाह अब कोई हाइल नहीं रहा

गो मैं रहा रहीन-ए-सितम-हाए-रोज़गार[10]
लेकिन तेरे ख़याल से ग़ाफ़िल[11] नहीं रहा

दिल से हवा-ए-किश्त-ए-वफ़ा[12] मिट गया कि वां
हासिल सिवाये हसरत-ए-हासिल नहीं रहा

बेदाद-ए-इश्क़[13] से नहीं डरता मगर 'असद'
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा

शब्दार्थ:
  1. प्रेम की आकांक्षा की अभिव्यक्ति
  2. जीवन की अभिलाषाओं का दाग
  3. बुझा हुआ दीपक
  4. महफिल के योग्य
  5. कातिल के हाथों और भुजाओं के द्वारा वध किया जा सकने वाला
  6. धरती और आकाश के मुख पर
  7. पूर्ण तथा अपूर्ण का भेद
  8. खोल दिए हैं
  9. सौंदर्य के आवरण के बंधन
  10. दुनिया के अत्याचार का शिकार
  11. अनजान
  12. प्रेम को निभाने की खेती की कामना
  13. प्रेम का अत्याचार
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel