न पूछ नुस्ख़ा-ए-मरहम[1] जराहते-दिल[2] का
कि उस में रेज़ा-ए-अल्मास[3] जुज़्व-ए-आ़ज़म[4] है

बहुत दिनों में तग़ाफ़ुल[5] ने तेरे पैदा की
वह इक निगह[6] कि ब ज़ाहिर[7] निगाह[8] से कम है

शब्दार्थ:
  1. दवाई का सर्जन
  2. दिल के ज़ख़्म
  3. हीरे का बुरादा
  4. खास भाग
  5. बे-परवाही
  6. इस संदर्भ में- ज़रा सा देखना
  7. साफ तौर पर
  8. इस संदर्भ में- ध्यान से देखना
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel